अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर भव्य वृक्षारोपण समारोह शंकरपुर (खापरी) में बने सहभागी

 भारतीय विरासत और विकास के पोषक जो हमारे जीवन दायिनी वृक्ष है वर्तमान में अपने अस्तित्व के संकट से जूझ रहे है। हम इनका बेदर्दी से दोहन एवं शोषण कर कुपोषण की स्थिति तक ले आये है।

इस विषय को ध्यान में रखते हुए, हमने ये संकल्प लिया है के हम पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।  इसी विषय को ध्यान में रखकर हमने तय किया की हम आने वाले जागतिक पर्यावरण दिन से वृक्षारोपण भव्य स्तर पर प्रारम्भ करेंगे। 
 
हमने ये संकल्प जो किया है उस योजना को परिपूर्ण स्वरूप देने के लिए आप लोगो की पूरी सहायता मिलेगी, ये विश्वास हमे है। जैसा प्रेम और विश्वास आज १२ वर्षो से आप लोगो का हमे मिलता आया है, वैसे ही आगे भी इसकी निरन्तरता बनी रहेगी ऐसी प्रार्थना करते है।
 
5 जून 2018 को सुबह 08:30 बजे से हम वृक्षारोपण समारोह का प्रारम्भ शंकरपुर (खापरी) गांव में करेंगे। इस कार्य मे हमे हमारे साथ जॉ. कमिशनर पुलिस श्री शिवाजी बोडके, डी सी पी श्रीमती स्मार्तना पाटील, माजी महापौर श्री प्रवीण दटके, माजी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री प्रशांत वैद्य उपस्थित रहेंगे।
 
यह कार्यक्रम मुख्य रूप से परनोड रिकार्ड कंपनी द्वारा संचालित है जिसके अधिकारी व कर्मचारी यहां वृक्षारोपण में सहभागी होंगे। एल आई सी  जो कि इन्शुरन्स की सबसे बड़ी संघटन के रूप में जानी जाती है उसके स्पोर्ट्स  एंड रिक्रिएशन के सदस्य भी इसमें शामिल होंगे। लोकमत समूह का मूल्यवान सहयोग हमे इस कार्यक्रम के लिए प्राप्त हुआ है,उनके गणमान्य व्यक्ति भी हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए और सहयोग देंने के लिए उपस्थित रहेंगे।
 
इस विषय मे हमे स्वयंसेवको की भारी मात्रा में जरूरत होगी, जो भी व्यक्ति व संस्था हमारे साथ इस योजना में शामिल होना चाहते है। कृपा करके हमारे दूरध्वनी क्रमांक ०७१२-२२४४५५५ /९९२२६१२२०३ पर कॉल करें।
आप हमारे फेसबुक पेज पे भी अपना नंबर और नाम मैसेज कर सकते है।
 
राणी लक्ष्मी बाई दुर्गा उत्सव मंडल
लक्ष्मीनगर नागपुर
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *